अमरावती

डॉ. अंजली ठाकरे बनी अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा विद्यापीठ नियामक परिषद सदस्य

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – विद्यापीठ अधिनियम के नियामक परिषद नुसार राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9 तज्ञ, खिलाड़ी व्यक्ति की नियुक्ति शासन स्तर पर की गई है. इनमें अमरावती के श्री शिवाजी शिक्षण संस्था संचालित श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य अंजली ठाकरे की नियामक परिषद पर नियुक्ति की गई है. अंजली ठाकरे ने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय मैदानी स्पर्धा में पदक प्राप्त करने के साथ ही राज्य मैदानी स्पर्धा में प्राविण्य प्राप्त किया है. शारीरिक शिक्षण संदर्भ में विविध अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, अभ्यासक्रम विविध क्रीड़ा स्पर्धा आयोजन में उनका सक्रिय सहभाग होने पर उनकी नियुक्ति बाबत जिले, विभाग में क्रीड़ा क्षेत्र में अभिनंदन किया जा रहा है.
इस विद्यापीठ परिषद में अन्य सभासदों में हेनरी मेनजीस, राहुल बोस, मुंबई डॉ. विद्या येरवडेकर, प्रा. रत्नाकर शेटी, मुंबई, निलेश कुलकर्णी मुंबई, अंजली भागवत,ओलम्पीयन,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रशासक, क्रीड़ा क्षेत्र के मान्यवर संस्थाओं के पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव शालेय शिक्षण व क्रीड़ा विभाग मुंबई आयुक्त, क्रीड़ा व युवक सेना,पुणे की नियुक्ति की गई है.

Related Articles

Back to top button