अमरावतीमहाराष्ट्र

ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में मनाई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती

अमरावती/दि.23– स्थानीय श्री ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय ग्रंथालय विभाग में देश के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती वाचन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई. इस अवसर पर ग्रंथालय विभाग प्रमुख ग्रंथपाल प्रा. डॉ. सुनील एम. कुराडा (दायमा)ने डॉ. कलाम की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की और वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों को वाचन प्रेरणा दिवस की जानकारी दी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जागृति तेलन ने किया और आभार विशाखा वानखडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रंथालय कर्मचारी श्रीकांत वर्मा, भाग्यश्री टिगणे, राहुल करूले, अश्विन राउत, वैष्णवी सावंत, शर्वरी नागपुरे, यशनिका श्रीमाली, आंचल कुशवाह, शिवम साहू, संकेत खेडकर सहित सभी विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button