अमरावती

डॉ. अपूर्वा शहा रेडियोडायग्नोसिस में एमडी

वैद्यकीय क्षेत्र में सफलता हासिल करने पर किया जा रहा अभिनंदन

अमरावती/दि. 16-शहर के सुविख्यात प्लॉस्टिक सर्जन डॉ. भरत शहा एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. जागृति शहा की बेटी डॉ. अपूर्वी भरत शहा ने वैद्यकीय क्षेत्र में शानदार कामयाबी हासिल कर शहर व अपने परिवार का नाम रोशन किया है. डॉ. अपूर्वी ने रेडियोडायग्नोसिस में एमडी की डिग्री हासिल की है. उनकी सफलता पर सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
डॉ. अपूर्वी ने एमडी के पश्चात भविष्य की योजना के बारे में कहा कि वह इंटरनैशनल रेडियोलॉजी में एडवांस अभ्यासक्रम पूरा करेंगी. यह एक सुपर स्पेशालिटी की शाखा है. इसमें शस्त्र क्रिया करने के लिए आधुनिक उपकरण व रोबोट्स का उपयोग किया जाता है. इसके द्बारा किए जानेवाले उपचारों के उदाहरण में एंजीओप्लॉस्टी स्टेटिंग थ्रोम्बोलिसिस, एम्बुलायजेशन इमेज मार्गदर्शित थर्मल एब्लेशन और बायोफ्सी का समावेश होता है. अपनी अथक लगन और मेहनत और जिद के चलते डॉ. अपूर्वी ने यह सफलता हासिल की है. जिसमें सर्वत्र सराहना की जा रही है. अपूर्वी ने वैद्यकीय शिक्षा ही नहीं बल्कि खेलकूद में भी राष्ट्रीय स्तर पर तैराक के रूप में नाम रोशन किया है.

 

Related Articles

Back to top button