डॉ.अर्चना तिवारी नेट परीक्षा उत्तीर्ण
अमरावती/दि.15- स्थानीय पी.आर.पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय में कृषि अर्थशास्त्र विषय की सहायक प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत अर्चना तिवारी ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा ली जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होकर डॉ. अर्चना अनुराग तिवारी ने शानदार सफलता हासिल की है.
पूरे भारत में केंद्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में हर साल लाखों विद्यार्थी परीक्षार्थी के रूप में शामिल होते है. कृषि अर्थशास्त्र की पात्रता परीक्षा को अर्चना तिवारी ने उत्तीर्ण कर सफलता पाई है. अर्चना ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के संचालक प्रवीण पोटे, मार्गदर्शक डॉ.वी.डी.जहांगिरदार, प्राचार्यों को दिया. अर्चना तिवारी ने इसके पहले इकोनॉमिक्स विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि, परिवार के सहयोग के बिना यह सफलता हासिल करना कठिन था. डॉ.अर्चना तिवारी की सफलता पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.