अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ.अरूणकुमार मानकर को स्वर्ण पदक

मित्र परिवार ने दी शुभकामना

दर्यापुर/दि.18– राष्ट्र संत श्री तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ में 16 दिसंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉ. अरूणकुमार मानकर को एम.ए. (गांधी विचारधारा) में प्राविण्य सूची में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. डॉ. मानकर निजी क्षेत्र के एक विद्युत निर्मिति केन्द्र प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हुए है. डॉ. अरूणकुमार अण्णाजी मानकर की प्राथमिक शिक्षा दर्यापुर तहसील अंतर्गत जिप प्रायमरी शाला सोनखेड इस छोटे से गांव में हुई है. उन्होंने अपनी बुध्दि के चलते वाचन, लेखन व चिंतन का सतत अभ्यास कर सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने प्रथम श्रेणी में बीई इलेक्ट्रीकल, एल.एल.बी, एम.बी.ए., बिजनेस मैनेजमेंट व पीएचडी और अब एम.ए. (गांधी विचारधारा ) में सफलता हासिल कर स्वर्णपदक प्राप्त किया है. वे नागपुर की अनेक सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व महात्मा गांधी के अनुयायी शाह परिवार और छोटे भाई माणिक मानकर तथा सभी परिवार के सदस्यों, शिक्षकों तथा मित्र परिवार को दी. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के दीक्षांत समारोह में मिले स्वर्णपदक के उन्होंने गांधी परिवार के स्व.अशोक शाह को समर्पित किया. उनकी सफलता पर मित्र परिवार द्बारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button