अमरावती / दि.२४- ऊर्मी ट्रस्ट द्वारा राय हरिश्चंद्र सहानी की स्मृति में प्रतिभावान व प्रयोगशील कवि को दिया जाने वाल राज्यकाव्य पुरस्कार इस वर्ष अमरावती के प्रसिद्ध कवि डॉ.अशोक पलवेकर को उनके असहमतीचे रंग इस बहुचर्चित कविता संग्रह के लिए प्रदान किया गया. महाराष्ट्र के नामवंत कवि प्रा.फ.मुं.शिंदे के हाथों हाल ही में उन्हें उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया. २५ हजार रुपए नगद, सम्मानचिह्न, सम्मानपत्र, शॉल व पुष्पगुच्छ यह पुरस्कार का स्वरूप है. डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर भवन, जालना में बुधवार २२ मार्च को ऊर्मी द्वारा आयोजित किए गए कवितेचा पाडवा इस कार्यक्रम में पुरस्कार का वितरण किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा.जयराम खेडेकर ने भूमिका स्पष्ट की. प्रसिद्ध उर्दू शायर स्व.हरिश्चंद्र सहानी की स्मृति में ‘दु:खी’ राज्य काव्य पुरसकार अब तक कवि प्रा.पुरुषोत्तम पाटील, वृषाली किन्हालकर, राम दुतोंडे, ना.धो.महानोर, कवि विष्णू सूर्या वाघ, श्रीकांत देशमुख, इंद्रजित भालेराव, वसंत आबाजी डहाके, भगवान देशमुख, लोकनाथ यशवंत, फ.मुं.शिंदे, नीरजा, प्रवीण बांदेकर, अनुराधा पाटील, रामदास फुटाणे, अरूणा ढेरे, भ.मा.परसावले, सुहास बहुलकर, सुनील देवरे, राजन गवस, विजया पाटील, डॉ.सुधीर रसाल, शिल्पा देशपांडे इन कवियों को प्रदान किया गया है. तथा वर्ष २०२३ का पुरस्कार कवि अशोक पलवेकर को प्रदान किया गया.