* करवृद्धि टाली जाएगी, विकास कामों को गति
अमरावती/दि.8- मनपा पर प्रशासक राज का शीघ्र ही दूसरा बरस आरंभ हो जाएगा. ऐसे में प्रशासक तथा निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर अगले माह अर्थ संकल्प प्रस्तुत करेंगे. उनका यह दूसरा अर्थ संंकल्प होगा. डॉ. आष्टीकर के बजट में नई करवृद्धि न करने एवं विकास कार्यो को बढावा देने के कयास शुरु हो गए है. इतना जरुर है कि मनपा की आमदनी का प्रमुख जरीया हाउस टैक्स है. मनपा ने यह कलेक्शन बढाने के लिए प्रयत्न शुरु किए है. संपत्तियों का नए सिरे से सर्वेक्षण हो रहा है.
वित्त वर्ष समाप्ती की ओर है. ऐसे में नए आर्थिक वर्ष के नियोजन को लेकर अन्य स्वायत्त संस्थाओ की तरह मनपा में भी मौजूदा बजट प्रावधानों के अपेक्षित खर्च को गति दी जा रही है. वहीं नए बजट की तैयारी भी आरंभ हो गई है. सूत्रों पर यकिन करे तो बगैर कोई टैक्स बढाए मनपा की कमाई बढाने पर प्रशासन का जोर रहेगा. संपत्ति का असेसमेंट हो रहा है. जिससे निश्चित ही मनपा की हाउस टैक्स की आय बढेगी ऐसा अंदाज व्यक्त हो रहा है.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 8 मार्च को मनपा में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल पूर्ण हो गया था. तब प्रशासन डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने वित्त वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को बजट पेश किया था. 305 करोड के बजट में 302 करोड 96 लाख रुपए का खर्च अपेक्षित किया गया था. मनपा की 57 प्रतिशत आमदनी हाउस टैक्स से होती है. जिसमें मनपा के विविध मार्केट और अन्य करों की कमाई शामिल है. इस मद से 237 करोड रुपए की आय होने का अनुमान व्यक्त किया गया था.
नए वित्त वर्ष को आरंभ होने में अभी लगभग 50 दिनों का वक्त है.ऐसे में प्रशासकीय स्तर पर अर्थ संकल्प बनाने का कार्य आरंभ हो जाने की जानकारी देते हुए प्रशासनीक सूत्रों ने बताया कि हाउस टैक्स से होने वाली इनकम बढने वाली है. अनेक वर्षो से संपत्ति असेसमेंट टल रहा था वह चालू वित्त वर्ष में शुरु हो गया है. कर विभाग के पास 169142 संपत्तियों का रिकॉर्ड था. नए असेसमेंट से उसमें बढोतरी होने का पूरा अनुमान है. यह आंकडा सवा दो लाख तक हो सकता है. जिससे संपत्ति कर कलेक्शन बढेगा. इसीलिए नई करवृद्धि को टाला जा रहा है. अगले आर्थिक वर्ष से संपत्ति कर की दर में भी बढोतरी होने का अंदाजा है. जिससे भी मनपा की आमदनी में बडा इजाफा होगा. अब मनपा को हाउस टैक्स से 150 करोड रुपए की आय अपेक्षित है.
निश्चित ही मनपा क्षेत्र में बढोतरी हो रही है. नगररचना विभाग की आमदनी बढ रही है. जिससे आगामी वित्त वर्ष में विकास कामों को गति मिलेगी. प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इस बारे में सकारात्मक संकेत दिए है. मनपा के अनेक प्रलंबित प्रकल्प नए आर्थिक वर्ष में पूर्णता की ओर होंगे.