अमरावती

अमरावती आयएमए के अध्यक्ष बने डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख

डॉ. भूपेश भोंड सचिव तथा डॉ. शर्मिष्ठा बेले को कोषाध्यक्ष बनाया गया

अमरावती/ दि. 1- अमरावती इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आयएमए) संगठना की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष के रूप में डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख, सचिव पद पर डॉ. भूपेश भोंड और कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ. शर्मिष्ठा बेले की नियुक्ति की गई है. इस नई कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह नागपुर रोड स्थित सॉलीटेअर लॉन में रविवार, 2 अप्रैल को होगा.
आयएमए के वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी यह नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख (वर्ष 2023-24) को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौपेंगे. यह समारोह विख्यात वरिष्ठ स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. सुधाताई देशमुख के हाथों और डॉ. वर्तिका पाटिल (एमबीबीएस, एमडी और मिसेस युनिवर्स वेस्ट एशिया) की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न होगा. आयएमए में माता के रूप में डॉ. सुधा देशमुख अपने बेटे डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख को अध्यक्ष पद की शपथ देने की यह अलौकिक घटना रहेगी. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश आयएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सभासदों को विविध उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए जानेवाले है. जबकि बिदाई वर्ष के सचिव डॉ. विक्रम देशमुख वर्ष 2022-23 कालावधि में हुए विविध कार्यो की जानकारी उपस्थितों को देनेवाले है.
वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारिणी में इन पदाधिकारियों का समावेश
वर्ष 2023-24 की अमरावती आयएमए शाखा की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रूप में डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख, आगामी अध्यक्ष डॉ. अनुपमा देशमुख, सचिव डॉ. भूपेश भोंड, कोषाध्यक्ष डॉ. शर्मिष्ठा बेले, उपाध्यक्ष डॉ. आशीष साबू और डॉ. नीलिमा ठाकरे की नियुक्ति की गई है. जबकि कार्यकारिणी मंडल में डॉ. कीर्ती सोनी, डॉ. निलेश बारब्दे, डॉ. शैलेश बारब्दे, डॉ. अलका कुठे, डॉ. मुरलीधर बूब, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. गोपाल बेलोकार, डॉ. नीरज मुरके, डॉ. तृप्ती दानखडे, डॉ. पल्लवी मुरके, डॉ. पंकज इंगले, डॉ्. नवीन सोनी और डॉ. विनीता साबू का समावेश किया गया है.
विविध कमिटियों का गठन
अमरावती आयएमए शाखा द्बारा विविध कमिटियों का गठन किया गया है. इसमें साइंटिफिक कमिटी में डॉ. संग्राम देशमुख व डॉ. मृण्मयी बोबडे, सांस्कृतिक कमिटी में डॉ. संगीता सालुंखे व डॉ. सौरभ लांडे, स्पोर्ट्स कमिटी ने डॉ. रोहण बोबडे व डॉ. ऋतुजा देशमुख और जनसंपर्क अधिकारी के रूप में डॉ. अनुपम राठोड की नियुक्ति की गई है. सचिव के रूप में नियुक्त डॉ. भूपेश भोंड यह पूर्व सचिव डॉ. विक्रम देशमुख के हाथों पदभार संभालेंगे.

Back to top button