अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. अतुल आलसी का निधन

सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में शोक की लहर

अमरावती/ दि. 21-शहर के प्रसिध्द दंत शल्य चिकित्सक, विविध सामाजिक , शैक्षणिक तथा धार्मिक संस्थाओं से निकट संबंध रखनेवाले तथा अत्यंत हंसमुख स्वभाव के डॉ. अतुल पांडुरंग आलसी (58) का आज तडके निधन हो गया. उनके निधन से शहर के धार्मिक तथा सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर देखी गई. वे अपने पीछे पत्नी अनुराधा, पुत्र अश्विन, पुत्री सांची, भाई अभिजीत, बहन, बहनोई सहित भरापूरा परिवार छोड गये हैं. उनका अंतिम संस्कार गुरूवार शाम मोक्षधाम पर किया गया. अंतिम यात्रा कैम्प रोड स्थित मांगीलाल प्लॉट के निवास से निकाली गई. बडी संख्या में शहर के गणमान्य एवं विविध संस्थाओं के पदाधिकारी, संघ पदाधिकारी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. डॉ. आलसी के निधन पर अनेक मान्यवरों ने शोक व्यक्त किया है.
डॉ. आलसी पद्मश्री शिवाजीराव पटवर्धन द्बारा स्थापित विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन के अध्यक्ष, श्री अंबादेवी संस्थान के विश्वस्त, नरसम्मा कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के आधार स्तंभ थे. विविध सांस्कृतिक संस्थाओं से उनका घनिष्ठ संंबंध रहा. उन्हें शास्त्रीय संगीत की गहन जानकारी थी. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गत 15 दिनों से उनका उपचार चल रहा था. बुधवार को ही उनकी एक कठिन शल्यक्रिया की गई थी. किंतु वे उपचार को प्रतिसाद नहीं दे सकें. वे अमरावती विभाग संघ चालक व पिछली पीढी के प्रसिध्द सर्जन स्व. डॉ. पांडुरंग श्रीपाद आलसी के पुत्र थे. उनके निधन से अमरावती के लोगों को गहरा आघात पहुंचा हैं.

Related Articles

Back to top button