अमरावती

डॉ. अविनाश असनारे बने विद्यापीठ विद्यार्थी विकास विभाग संचालक

डॉ. दिनेश सातंगे को दी बिदाई

अमरावती दि.5 – संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के विद्यार्थी विकास विभाग संचालक डॉ. दिनेश कुमार सातंगे का तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने पर विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक पद पर डॉ. अविनाश असनारे की नियुक्ति की गई. डॉ. अविनाश असनारे फिलहाल क्रीडा व शारीरिक मंडल संचालक के पद पर विद्यापीठ में कार्यरत है. उन्होंने विद्यापीठ स्तरीय पश्चिम विभागीय अांतर विद्यापीठ, अ.भा. आंतर विद्यापीठ आदि क्रीडा स्पर्धाओं का उत्कृष्ट आयोजन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उनके मार्गदर्शन में विविध खिलाडियों को प्रोत्साहन मिला. डॉ. दिनेश सातंगे का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें बिदाई दी गई व नवनियुक्त संचालक डॉ. अविनाश असनारे का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रफुल्ल गवई, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, डॉ. प्रशांत शिगवेकर, डॉ. अविनाश असनारे डॉ. राजेश बुरंगे व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button