डॉ. लक्ष्मीकांत राठी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
हैदराबाद में आईएसएएमई फोरम में मिली बडी उपलब्धि
अमरावती/दि.3-समाजसेवा और नेतृत्व के क्षेत्र में अपने विशिष्ट योगदान के लिए पीएमसीसी डॉ. लक्ष्मीकांत राठी को आईएसएएमई (इंडिया, साउथ एशिया, मिडल ईस्ट) फोरम में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 2023-2024 के दौरान मल्टीपल एलसीआईएफ चेयरपर्सन के रूप में उनके असाधारण कार्यों के लिए प्रदान किया गया. यह भव्य आयोजन 20 से 22 दिसंबर 2024 तक हैदराबाद में आयोजित किया गया था, जिसमें भारत समेत दक्षिण एशिया और मिडल ईस्ट के विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. फोरम में समाजसेवा, मानवीय सहायता और नेतृत्व विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.
डॉ. राठी ने एलसीआईएफ चेयरपर्सन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अंतरराष्ट्रीय समाज सेवा के लिए एमजेएफ के रूप में 200 से ज्यादा सदस्यों को प्रोत्साहित किया. जिससे एक बहुत बड़ी राशी (2 लाख युएस डॉलर) 292 देशों में समाजसेवा के लिए उपलब्ध हुई. इस राशि का उपयोग प्राकृतिक आपदा, मधुमेह, हंगर, नेत्रज्योति, ब्लड बैंक, स्वास्थ्य उपकरण, शाला निर्माण, व बच्चों के कैंसर के उपचार आदि में किया जायेगा. सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने अपनी टीम, सहयोगियों और उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके इस सफर में सहयोग दिया. उन्होंने कहा, यह पुरस्कार न केवल मेरे लिए, बल्कि उन सभी के लिए है जो समाज में बदलाव लाने के लिए समर्पित हैं. यह मुझे आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा. डॉ. राठी की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि यह उनके द्वारा स्थापित की गई नीतियों और नेतृत्व कौशल का प्रमाण है. आईएसएएमई फोरम में इस सम्मान के साथ उन्होंने न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है. उनके प्रयासों से समाजसेवा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित हुए है.
यह पुरस्कार पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. डॉ. राठी के योगदान ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. उनकी उपलब्धि आने वाले युवाओं को समाजसेवा में प्रेरित करेंगे और एक बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान देगी. इस उपलब्धि पर सुप्रसिद्ध मानसोपचार तज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का समाज के सभी वर्गों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.