डॉ. बाबासाहब आंबडेकर जयंती पर विविध रंगारंग कार्यक्रम 14 को
एकता रैली आयोजन समिति ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी
अमरावती/ दि. 6– 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक, इर्विन कैम्प परिसर में विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें आयोजित सभी कार्यक्रमों की सविस्तार से जानकारी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजको द्बारा दी गई.
गुरूवार, 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक में अभिवादन समारोह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलन से समारोह का उद्घाटन किया जायेगा. इस अवसर पर शपथग्रहण व सामूहिक नृत्य का भी आयोजन किया गया है. इसके पश्चात डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती विशेषांक का विमोचन कर मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार वितरण किया जायेगा.
इसी दिन समारोह के दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे हिन्दी गीत गजल महफिल की प्रस्तुति होगी. उसके पश्चात दोपहर 4.30 बजे हिन्दी हास्य कवि सम्मेलन में हास्य कवियों द्बारा कविता का पठन किया जायेगा. तीसरे सत्र में शाम 6 से 7.30 बजे तक एकांकिका रमाई नाटक का प्रदर्शन होगा तथा शाम 7.40 से रात 11 बजे तक भीम संगीत व भाषण के साथ समारोह का समापन किया जायेगा. इस अवसर पर धम्म गुरू भी उपस्थित रहेंगे. ऐसी जानकारी प्रेस वार्ता में मुख्य संयोजक रामु नन्नावरे, समिति अध्यक्ष अनंत गुढे ने दी. इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट, सुदर्शन जैन, समीर मीरावाले, अरूणकुमार आठवले उपस्थित थे.