डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सही अर्थो में फादर ऑफ द वर्ल्ड
विद्यापीठ व्यवस्थापन समिति सदस्य डॉ. गवई का प्रतिपादन
अमरावती/ दि.7– सिखो संघर्ष करों और संगठित रहो यह मूल मंत्र डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने भारतीयोें को दिया है. अपना संपूर्ण जीवन उन्होंने त्याग कर संघर्ष किया. राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयास किए सही अर्थो में वे फादर ऑफ वर्ल्ड है ऐसा प्रतिपादन विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद के सदस्य डॉ. प्रफुल्ल गवई ने व्यक्त किया. वे संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अमरावती जनसंपर्क विभाग व्दारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अभ्यास केंद्र में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कुल सचिव डॉ. हेमंत देशमुख ने की थी तथा विदवत्त परिषद सदस्य प्रा. नंदकिशोर ठाकरे, उपकुलसचिव डॉ. सुलभा पाटिल मंच पर उपस्थित थे. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई और उपस्थित मान्यवरों व्दारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन किया गया.
कार्यक्रम का संचालन केंद्र समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड ने किया तथा आभार प्रेमानंद तिडके ने माना. इस अवसर पर विद्यापीठ व्यवस्थापन सदस्य डॉ. गजानन गुल्हाने, डॉ. नितिन फिरके, महानुभव अध्यासन केंद्र प्रमुख डॉ. महंत सोनपेठकर, डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्थनियमन, केंद्र समन्वयक डॉ. सुरेश जगताप व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.