अमरावतीमहाराष्ट्र

ढोले कॉम्प्लेक्स में मनाई डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती

स्व. डॉ. पांडुरंग ढोले विचार मंच का आयोजन

चांदुर रेलवे/दि.14– स्थानीय ढोले कॉम्प्लेक्स में स्व. डॉ. पांडुरंग ढोले विचार मंच की ओर से भारतीय संविधान के शिल्पकार महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन कल सोमवार 14 अप्रैल को किया गया था.
इस अवसर पर ढोले अस्पताल के संचालक डॉ. क्रांतिकुमार ढोले , नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन गवली, पूर्व पार्षद मेहमूद हुसैन, कॉ. विनोद जोशी, प्रा. प्रसेनजीत तेलंग, स्व. डॉ. पांडुरंग ढोले विचार मंच के संजय डगवार की उपस्थिति में महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया. इस समय बंडु यादव, महादेव शेंद्रे, भूषण नाचवनकर, संतोष कडू, राजू वडतकर, विनोद लहाने, सरदार सर, सतीश उपरीकर, सौरभ करमोरे, वैभव शिंदे व ढोले अस्पताल के कर्मचारी तथा स्व. डॉ. पांडुरंग ढोले मित्र परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button