अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्गा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में मनाई डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती

शिराला/दि.14– स्थानीय दुर्गा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में कल 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती मनाई गई. सर्वप्रथम मुख्याध्यापक प्रवीण मोहरे ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन शाला के विद्यार्थी इशान लादे ने किया. इस समय शाला की शिक्षिका समीक्षा लुंगे व समीक्षा देव तथा दीक्षा मनोहर ने विद्यार्थियों को पढो व संगठित हो और संघर्ष करो. यह संदेश दिया. कार्यक्रम में मनोहर बुरंगे, राजेश भोवालू, शालिनी कडू, अर्चना नागे, रेखा अडकिने, मेघा चौधरी आदि उपस्थित थे.

Back to top button