तक्षशिला महाविद्यालय में मनाई डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती
डॉ. दीपक वानखडे ने किया मार्गर्द्शन

दारापुर/दि.14– स्थानीय तक्षशिला महाविद्यालय में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर शाला द्बारा व्याख्यान का आयोजन किया गया था. जिसमें ‘डॉ. बाबासाहेब आंबडेकर की बुध्द धम्म स्वीकारने के पीछे की भूमिका’ इस विषय पर महात्मा फुले कला महाविद्यालय अमरावती के डॉ. दीपक वानखडे ने सविस्तार मार्गदर्शन किया. डॉ. वानखडे ने अपने भाषण में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जन्म से तो बुध्द धम्म स्वीकारने तक के संघर्षमय प्रवास का वर्णन किया.
कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षिका मोरशे के स्वागत पर प्रस्ताविक से की गई. जिसमें उन्होंने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती का महत्व विषद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मल्लू पडवाल ने की तथा संचालन गंगाधर पांडे ने किया व आभार डॉ. अनिल भुरके ने माना. कार्यक्रम में प्रा. श्याम केचे सहित सभी प्राध्यापक, विद्यार्थी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व स्थानीय नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.