अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप शाला बर्‍हाणपुर में मनाई डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती

विविध उपक्रमों का आयोजन

मोर्शी/दि.14– तहसील अंतर्गत जिला परिषद प्राथमिक शाला बर्‍हाणपुर में कल भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती विविध उपक्रमों का आयोजन कर मान्यवरों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र वाकपैजन ने की. सर्वप्रथम रवीन्द्र वाकपैजन के हस्ते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन किया गया. कार्यक्रम में अंशुमन खडसे, आरव गवली इन विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रकट किए. वही सरल वाकपैजन ने अपने गीत के माध्यम से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के कार्यो का गौरव किया. वही मुख्याध्यापक डॉ. नीलेशकुमार इंगोले ने कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के कार्यो से प्रेरणा लेकर सफलता प्राप्त करने का विद्यार्थी प्रयास करें. इस समय पालक कामिना वाकपैजन, सचिन तुले, मददनीस शेकार, पांडुरंग शेकार, भरत तुले, प्रकाश ढगे, सुभाश ढगे, हिमांशु अवघड उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक डॉ. नीलेश इंगोले ने किया तथा संचालन प्रणाली ढेवले ने किया.

Back to top button