अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर लोकोत्तर समाजसेवी

प्राचार्य चोरे का कथन

* महामानव को किया अभिवादन
चांदूर बाजार/दि.6-भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर लोकोत्तर समाजसेवी थे. आधुनिक भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. वंचित व उपेक्षित समाज को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने कई आंदोलन किए. उनके द्वारा लिखित ग्रंथ समाज को दिशा देने वाले है. इसलिए सभी ने उनके ग्रंथों का वाचन करना चाहिए, जिससे अपने जीवन व जीने को दिशा मिलेगी, यह बात कै.ना.अ. देशमुख महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वनिता चोरे ने कही. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिन निमित्त राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित अभिवादन कार्यक्रम में वह बोल रही थी. सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. चोरे के हाथों महामानव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डॉ. अनिल वैद्य, व महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा.डॉ.मीना वैद्य ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा.विपुल चुके ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निशांत हिवसे, समय खाकसे, रुपेश पेठे, पायल मनोहरे, वृषाली गोहाड ने प्रयास किए.

Back to top button