अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन

प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.7– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से सलंग्न भारतीय विद्यामंदिर अमरावती व्दारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन लिया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने की. इस अवसर पर डॉ. आराधना वैद्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में उनके निवास ुस्थान पर हुआ था और दूसरे दिन मुंबई स्थित दादर की चैत्य भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था.
डॉ. आराधना वैद्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के अनमोल विचार आज भी अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरणा देते हैं. तुम भी उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर अपना जीवन बदल सकते हो. इस प्रकार से उन्होंने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में डॉ. सुमेध आहाटे, डॉ. विजय भांगे, डॉ. विक्रांत वानखडे, डॉ. प्रशांत दिघे, डॉ. संग्राम रघुवंशी, डॉ. अनिल खांडेकर, डॉ. पंडित काले, डॉ. विनोद कल्यामवार, प्रा. लाभेश साबले, डॉ. राजेन्द्र तंतरपाले, डॉ. स्नेहा. जोशी, डॉ. मंगला धोरण, डॉ. संगीता कुलकर्णी, डॉ. मिता कांबले, डॉ. दया पांडे, डॉ. गायत्री चवाले, डॉ. संगीता देशमुख, प्रा. हेमंत बेलोरकर, प्रा. सुशील गावंडे, प्रा. संतोष घसाले, प्रा. अफसर शेख, प्रा. स्वप्नील वानखडे, डॉ. सुमेध वरघट, डॉ. वैशाली बिजवे, डॉ. आम्रपाली वासनिक, सुभाष तायडे, सुमेध वानखडे, सागर गोले, यश गोले, भावेश भारती सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button