अशोक नगर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक का हुआ लोकार्पण
विधायक राणा ने समता चौक में पुतला सौंदर्यीकरण का काम जल्द होने की बात कही

अमरावती /दि.14- बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की 45 लाख रुपए की विधायक निधि से नईवस्ती बडनेरा के अशोक नगर में स्थापित महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले व स्मारक का उद्घाटन व लोकार्पण गत रोज विधायक रवि राणा के हाथों संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने आश्वस्त किया कि, नईवस्ती बडनेरा के समता चौक में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतला सौंदर्यीकरण हेतु 25 लाख रुपए निधि से जल्द ही काम पूरा करते हुए उसका लोकार्पण किया जाएगा.
विधायक रवि राणा की ओर से उपलब्ध कराई गई निधि के जरिए अशोक नगर में स्थापित पुतले व स्मारक का लोकार्पण करने हेतु सार्वजनिक कपिल बौद्ध विहार व सोशल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भव्यदिव्य समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में विधायक रवि राणा के हाथो डॉ. आंबेडकर पुतला व स्मारक का उद्घाटन व लोकार्पण किया गया. इस समय भंते नागार्जून सुरई ससाई व डॉ. प्रशांत रोकडे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस पुतले व स्मारक की संकल्पना इंजी. विलास साखरे द्वारा तैयार की गई तथा इस काम हेतु अजय जयस्वाल द्वारा विशेष पहल की गई.
इस लोकार्पण समारोह में बडनेरा के पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र कस्तुरे सहित सुनील चव्हाण, सिद्धार्थ बनसोड, मनोज गजभिये, भंते नागसेन, भंते शैलेश रंगारे, भंते नागानंद, भंते जनार्दन खोब्रागडे, भंते अश्वजीत, भंते देवेंद्र टेंभूर्णे, कपिल विहार के अध्यक्ष विलास साखरे, सचिव अशोक माटे, कोषाध्यक्ष रंजीत गजभिये, भास्कर तिरपुडे, सुभाष बेलकर, शैलेश रंगारी, देवानंद टेंभूर्णे, उमेश उपाध्ये, जनार्दन खोब्रागडे, सुरेश बनसोड, प्रदीप अडकने, शेखर रामटेके, गजू नंदेश्वर, रमेश टेंभूर्णे, संगीता टेंभूर्णे, नंदा बनसोड, किरण साखरे, श्वेता चुनकर, शैलेंद्र चुनारकर, रीना टेंभूर्णे, तुलसी डोंगरे, सविता जोगी, राजू डोंगरे, सतीश सहारे, हितेश फुले, विजया घोडेस्वार, रजनी डोंगरे, नूतन वासनिक, संध्या रामटेके, गजानन सावंत, मुश्ताक शेख, अमोल मिल्के, सरगम मोहोड व पप्पू भालेराव के साथ ही क्षेत्र के अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.