अमरावती

रोहित पाल को डॉ.बाबासाहब आंबेडकर राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान

धारणी / दि. २८– आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आंबेडकर ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से नई दिल्ली में विविध क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करनेवाले मान्यवरों को पुरस्कार प्रदान किए गए. धारणी पंचायत समिति अंतर्गत भोकरबर्डी के उपसरपंच रोहित श्रीपाल पाल को संविधान दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. उपसरपंच के तौर पर बेहतरीन कार्य करने के लिए उक्त अवार्ड दिया गया है. इस उपलब्धि पर रोहित पाल का विधायक राजकुमार पटेल सहित मान्यवरों ने अभिनंदन किया. महाराष्ट्र सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में मनिष गवई, अपूर्वा सोनकर, अलका सपकाल, विनायक जाधव, हरदीप हुडा, कमला दुबे, उपस्थित थे. युवा उपसरपंच रोहित पाल को राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर विधायक पटेल सहित पंस सदस्य रोहित पटेल, पूर्व जिप सदस्य श्रीपाल पाल, खरीदी विक्री संस्था के संचालक एड. सुभाष मनवर, रवि नवलाखे, मुन्ना पटोरकर, सुनील चौथमल, सुमित चौथमल, सरपंच रतिलाल, श्याम गंगराडे, दीपक मालवीय, अरूणा भावसार, राजकिशोर मालवीय, चंद्रशेखर सपाटे, श्याम पटोरकर, संतोष बैस, सरपंच गंगा जावरकर, महेश पाटील, गोकुल राठौड, मनीष मालवीय आदि ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button