अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पैनल रहा विजयी

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर शिक्षक-कर्मचारी सहकारी पतसंस्था के हुए चुनाव

अमरावती/दि.06– डॉ. बाबासाहब आंबेडकर शिक्षक-कर्मचारी सहकारी पतसंस्था के चुनाव रविवार को हुए चुनाव में प्रगति पैनल को पराजीत करते हुए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पैनल ने शानदार जीत हासिल की. सुयोग मंगल कार्यालय को हुई मतगणना में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पैनल के सभी 11 उम्मीदवार निर्वाचित हुए.

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर शिक्षक-कर्मचारी सहकारी पतसंस्था की 7 शाखा है. 11 संचालकों के लिए चुनाव हुए. इस पतसंस्था के 1959 मतदाता हैं. 1085 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 36 वोट अवैध रहे. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पैनल के 11 उम्मीदवार चुनाव निर्णय अधिकारी शिल्पा कोल्हे ने विजयी घोषित किए. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर शिक्षक-कर्मचारी सहकारी पतसंस्था के चुनाव में सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र से मीना कास्देकर 659, रत्ना नांदूरकर 653, सुनंदा नेमाडे 651, संदीप रक्षित 657, नीलावती गजभिए 648, सूरज सावले 634, विमुक्त जाति, भटक्या जनजाति से वीना राउत 690, अन्य पिछडावर्गीय प्रतिनिधि निर्वाचन क्षेत्र से रजनी दाभाडे 697, अनुसूचित जाति-जनजाति से ज्योति पटेल 615 तथा महिला प्रतिनिधि निर्वाचन क्षेत्र से शांता धांडे 683 व वंदना रक्षित 670 वोट लेकर विजयी हुए.

रविवार को संपन्न हुए इस चुनाव में चांदूर रेलवे तहसील में सर्वाधिक 237 मतदाताओं ने मतदान किया तथा अमरावती तहसील में सबसे कम 84 मतदाताओं ने मतदान किया. दर्यापुर 133, अचलपुर 168, चिखलदारा 140, धारणी 191 और मोर्शी तहसील में 132 मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव निर्णय अधिकारी के रुप में शिल्पा कोल्हे ने काम संभाला. इस चुनाव के लिए जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था कार्यालय की सहायक निबंधक स्वाति गुडधे व भालचंद्र पारिसे तथा सभी कर्मचारियों ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button