अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने देशवासियों को बहाल किया समानता का अधिकार

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* महामानव की पूर्णाकृति को किया विनम्र अभिवादन
अमरावती/दि.14-भारतीय संविधान के रचियता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक समता के पुरस्कर्ता थे. उन्होंने स्वतंत्र भारत का संविधान लिखकर देश को स्वतंत्र, समता, भाईचारा और न्याय यह लोकतंत्र का अधिकार बहाल किया. आधुनिक भारत की निर्मिती में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अहम योगदान है. भारतीय संविधान के रचियता बनकर उन्होंने सभी देशवासियों को समानता का अधिकार बहाल किया. इसलिए समताधिष्ठित समाज का निर्माण करने के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचार महत्वपूर्ण होकर सामाजिक न्याय प्रस्थापित करने के साथ ही विकास का संतुलन बनाने के लिए सभी ने उनके विचार अपनाने की जरूरत है, इस आशय का कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
सोमवार 14 अप्रैल को इर्विन चौक में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती पर्व पर महामानव को अभिवादन करते समय वे बोल रही थी. इस अवसर पर उन्होंने डॉ. बाबासाहेब की पूर्णाकृति प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन किया. इस समय उपस्थित विधायक संजय खोडके एवं यश खोडके ने भी महामानव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया.
* बसस्टैंड मार्ग स्थित कार्यालय में भी जयंती कार्यक्रम
अमरावती रेलवे स्टेशन से एसटी मार्ग परिसर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विधायक सुलभा एवं विधायक संजय खोडके ने भारतीय संविधान के जनक महामानव भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन किया. इस समय उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button