अमरावती

कपीलवस्तु नगर में किया डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन

पंचशील युवा मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.15 – स्थानीय कपीलवस्तु नगर में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई. यह आयोजन पंचशील युवा मंडल की ओर से कोरोना की पार्श्वभूमि पर शासन द्बारा दिए गए नियमों का पालन कर किया गया था. जिसमें सभी अनुयायियों ने महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन किया.
कपीवस्तु नगर में हर साल 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती का अयोजन धूमधाम से किया जाता है. किंतु इस साल कोरोना प्रादुर्भाव के चलते जेष्ठ नागरिक पी.एन. तायडे की अध्यक्षता में सादगी के साथ जयंती मनायी गई. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम जवंजाल, वंसत तंतरपाले, पंचशील युवा मंडल के अध्यक्ष राहुल तायडे, अमीत तायडे, मिलिंद तायडे, भीम तंतपाले उपस्थित थे.

Back to top button