अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – एकता रैली की ओर से पिछले 22 वर्षो से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकात्मकता जाति सलोखा निर्माण करने के उद्देश्य से एकता रैली का आयोजन किया जाता था. किंतु इस साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर उनका अभिवादन कल सुबह 11 बजे किया जाएगा.
कल सुबह अमरावती के प्रथम नागरिक महापौर चेतन गावंडे के हस्ते व जैन समाज के राष्ट्रीय नेता सुदर्शन जैन की अध्यक्षता में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को सभी शहरवासियों की ओर से तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अनुयायियों की ओर से गुलाब फूल की माला अर्पित कर उनका अभिवादन किया जाएगा ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ती द्बारा एकता रैली के मुख्य संयोजक राजू नन्नावरे, ने दी है.
कल इर्विन चौक पर आयोजित जयंती समारोह में शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे, पूर्व लेडी गर्वनर कमल गवई, पत्रकार शिवराय कुलकर्णी, संपादक विलास मराठे, वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट, उद्योगपति चंद्रकुमार जाजोदिया, संजय पमनानी, चंद्रकांत पोपट, राजेश अटलानी, विजय भुतडा, बिट्टू सलुजा, प्रदीप हरवानी, डॉ. अनिल हरवानी, नेत्रतज्ञ डॉ. पुरुषोत्तम गजबे, डॉ. सुभाष पाटनकर, डॉ. नरेंद्र वानखडे, सुनील सरोदे, विरेंद्र शहारे, प्रदीप जैन, प्रवीण गुल्हाने उपस्थित रहेंगे.