* सीआर वैन, ग्रामीण पथक, बीट मार्शल की लगातार पेट्रोलिंग
* अफवाहे न फैलाएं, विवादीत पोस्ट भी ना करे
* पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह का आह्वान
अमरावती/ दि.13– विश्वरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की कल जयंती का कार्यक्रम शांति के साथ लिया जाए, किसी तरह कानून व सुव्यवस्था न बिगडने पाये, इस दृष्टि से पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया जा रहा है. इसी तरह कल रैली के मार्ग महत्वपूर्ण चौक व भीड की जगह पर पुलिस के फिक्स पाँईट लगाए गए है. जनता की सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल वैन, 7 दामिनी पथक, बीट मार्शल व 112 क्रमांक का वाहन लगातार पेट्रोंलिग करते रहेगा. ऐसे में कोई भी व्यक्ति बेवजह अफवाह न फैलाए, धार्मिक भावना दुखाने वाले पोस्ट न करे, दंगे भडकाने की कोई भी कोशिन न करे, ऐसा आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है.
पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती, रैली व स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई थी. बैठक में सभी आयोजकों से चर्चा की. रैली, उत्सव से संबंधित परेशानी व उसके उपाय जाने. परेशानियां दूर करने की दृष्टि से सभी संबंधितों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिये. डॉ.बाबासाहब की जयंती इस धार्मिक त्यौहार के समय किसी भी तरह जातिय तनाव निर्माण न हो, किसी भी तरह की अनुचित घटना न हो इस दृष्टि से जातिया सलोखा निर्माण करने का प्रयास कर रैली व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की सूचना दी. ध्वनी प्रदुषण के बारे में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों पर कडाई से पालन करने की सूचना दी. सोशल मीडिया पर आने वाले संदेश, वीडियो, फोटो इन झूठी अफवाहों पर विश्वास न करे और प्रसारित न करे, ऐसा प्रयास किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनन अपराध दर्ज किया जाएगा, ऐसी भी सूचना इस समय दी.
डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती उत्सव के दौरान किसी भी तरह की अनुचित घटना न हो, इसके लिए पुलिस आयुक्त ने फौजदारी प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) (3) के तहत आयुक्तालय के क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम शोभायात्रा के दौरान किसी भी तरह के हथियार, बंदूक, ज्वलनशील मशाल का उपयोग करने शोभायात्रा के दौरान आक्षेपयुक्त घोषणाबाजी, बैनर लगाने, जाति, धामिर्क एकता और सलोखा भंग होने जैसे कृत्य करने, आक्षेप युक्त दिखावे प्रदर्शित करने, मनुष्य की जान, स्वास्थ्य, सुरक्षा का खतरा हो या भीड में मारपीट हो, इसी तरह दो समाज में तेढ निर्माण हो, ऐसे सभी कृत्यों पर पाबंदी लगाने के आदश जारी किये गए है.
ऐसा होगा बंदोबस्त
डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती अवसर पर पुलिस बंदोबस्त के लिए 2 पुलिस उपायुक्त, 5 सहायक पुलिस आयुक्त, 28 पुलिस निरीक्षक, 65 पुलिस उपनिरीक्षक, 1635 पुलिस कर्मचारी, 1 एसआरपीएफ कंपनी, 300 होमगार्ड तैनात किये जाएंगे.