अमरावतीमहाराष्ट्र
शिवाजी विद्यालय में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाई

मोर्शी/दि.14-शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में महामानव डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती उत्साह से मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के आजीवन सभासद प्रभाकरराव खोडसकर ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में आजीवन सदस्य वामनराव बिडकर, विद्यालय के उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक उद्धव गिद, शिक्षक प्रतिनिधि अशोक चौधरी, शिवाजी कॉन्व्हेंट की मुख्याध्यापिका दिपाली निकम आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान छात्रों व मान्यवरों ने महामानव की जीवनी पर प्रकाश डाला. तथा सोनाली कंगाले ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन का महत्व गीतों के माध्यम प्रस्तुत किया. संचालन मोनिका खडसे ने किया. आभार प्राजक्ता जोशी ने माना. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.