अमरावती

डा. बाबासाहब आम्बेडकर का सपना पूरा करना है – चंद्रशेखर आजाद

अमरावती/दि.23– धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद नागपुर की दीक्षाभूमि पर अपने हजारों साथियों के साथ पहुंचे. इस समय उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव आम्बेडकर ने बुद्ध का रास्ता दिखाया और अपने करोड़ों अनुयायियों को बुद्ध धम्म दिलाने वाली यह नागपुर की धरती को नमन करने आया हु. धम्म की दीक्षा लेते वक्त बाबासाहब ने जो संकल्प लिया था. वो पुरा करने का दायित्व हमें पुरा करना है.

आजाद ने आगे कहा कि बाबासाहेब के अधूरे सपने पुरे हो. यह देश सम्राट अशोक के सपनों का भारत बनें. समता, स्वतंत्रता, बंधूता, भाईचारा का भारत जिसकी संकल्पना संविधान करता है, जो की आज नहीं है. लोगों को अवसर प्राप्त हो. संविधान के विरोध में काम किया जा रहा उसे कमजोर किया जा रहा है. लेकिन जब तक डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर के इतने सारे अनुयाई जिंदा है तब तक संविधान खतरें में नहीं है. हम सब का प्रयास होना चाहिए जिसमें संविधान को पुर्ण रूप से लागु किया जाए. चंद्रशेखर आजाद ने जोर देते हुए कहा कि आम्बेडकर अनुयाई जब तक अपनी राजनीतिक ताकत नहीं बनाएंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते. इस धरती पर राजनीति नहीं करने आया हूं, इसे नमन करने आया हूं, इसलिए सभी साथियों को मिलने का मौका और उनके साथ नागपुर की दीक्षाभूमि में आया हूं. महाराष्ट्र बहूत अच्छा है, महाराष्ट्र से सबको शक्ती मिलती है. इस अवसर पर एड. चंद्रशेखर आजाद सहित महाराष्ट्र के अनको पदाधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button