डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान ः विधायक खोडके
जयंती निमित्त भारतरत्न डॉ. आंबेडकर को किया अभिवादन
अमरावती/दि.14– भारतीय संविधान के जनक व भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त इर्विन चौक में महामानव को अभिवादन करने भीमसागर उमड़ पड़ा था. इस समय विधायक सुलभा खोडके की ओर से भारतीय लोकशाही के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पूर्णाकृति पुतले पर माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन किया गया. जयंती निमित्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विभाग के समन्वयक संजय खोडके की ओर से भी विनम्र अभिवादन किया गया. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान रहा है. लोकशाही द्वारा समानता पर आधारित समाज की निर्मिति कर देश को बलशाली बनाया, इसलिए उन्हें भारतीय लोकशाही का शिल्पकार कहा जाता है.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विभाग के समन्वयक संजय खोडके, राकां के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, मनपा स्थायी समिति के पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, निलेश शर्मा, प्रमोद महल्ले, अशोक हजारे, योगेश सवाई, गोपाल चिखलकर,नितीन भेटालू,प्रवीण भोरे,प्रशांत पेठे,बंडू निंभोरकर, जितेन्द्रसिंह ठाकूर, महेन्द्र भुतड़ा, प्रा. डॉ. अजय बोन्डे, प्रवीण ईचे, सुयोग तायडे, एड. सुनील बोेले, बंडू धोटे, शक्ति तिडके, मनीष देशमुख, पंकज थोरात, गजानन कापुसकर, दत्तात्रय उर्फ अन्ना बागल, संजय बोबडे, वैभव काले आदि सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.