डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचार सदैव प्रेरणादायी
पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल का प्रतिपादन

* अमरावती शहर भाजपा की तरफ से महामानव को अभिवादन
अमरावती /दि.14– भारतीय जनता पार्टी को अमरावती शहर जिलाध्यक्ष व भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की तरफ से आज भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त इर्विन चौक में महामानव के पुतले पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचार सदैव प्रेरणादायी है.
सीखो, संगठित रहो और संघर्ष करों, यह उनके द्वारा किया गया मंत्र आज भी नवभारत के निर्माण के लिए दिशादर्शक है. ऐसा भी प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा. इस अवसर पर जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, दिनेश सूर्यवंशी, रवींद्र खांडेकर, चेतन पवार, किरण पातुरकर, सिद्धार्थ वानखडे, सतीश करेसिया, विवेक कलोती, अमिता राज, गंगाताई खारकर, कौशिक अग्रवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.