अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचार युगों-युगों तक पथदर्शी

सांसद अनिल बोंडे दंपत्ति ने किया अभिवादन

अमरावती/दि.7-समाज के हर समूह को मुख्य प्रवाह में लाकर बाबासाहेब ने इस देश को क्रांतिकारी विचार दिए. उनके यही विचार युगों-युगों तक पथदर्शी होंगे, यह बात राज्यसभा के सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने कही. महापरिनिर्वाण दिन निमित्त डॉ. अनिल बोंडे एवं डॉ. वसुधा बोंडे ने बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया. उन्होंने आगे कहा कि, बाबासाहेब ने समाज के प्रत्येक घटक को मुख्य प्रवाह में लाने के लिए काफी संघर्ष किया. इसलिए बाबासाहेब आज केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के लिए वंदनीय है. आज संपूर्ण विश्व उनके विचारों का स्मरण कर रहा है. भारत रत्न, महामानव, बोधिसत्व, प्रज्ञासूर्य, संविधान रचियता आदि कई उपाधियों से उनका सम्मान भी किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ लेने से पहले संविधान को नमन कर संसद में प्रवेश किया. इसीका अनुकरण करते हुए मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की महायुति सरकार ने संविधान को केंद्रस्थान पर रखकर राज्य के विद्यापीठ, शासकीय औद्योगिक संस्थाओं में संविधान का शिल्प भी स्थापित किया है. यह शिल्प सैकडों छात्रों को प्रेरणा दे रहा है.

Back to top button