अमरावती

डॉ. बकुल पारेख का टी.वी. पर मार्गदर्शन

कार्यक्रम का प्रक्षेपण २१ को यूट्यूब तथा फेसबुक पर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – मुंबई के वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. बकुल पारेख ने स्थानीय सिटी चैनल पर आयोजित एक मार्गदर्शन सत्र में बच्चों के लिए पूरक आहार इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सितंबर महिना यह पोषण महिना के रूप में उत्साह से मनाया जाता है. अखिल भारतीय बालरोग परिषद के अध्यक्ष डॉ. पारेख ने कहा कि बच्चों के जन्म के बाद पहले ६ महिने तक उन्हे केवल स्तनपाद ही कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि ६ महिने के बाद उन्हें अनिवार्य रूप से पूरक आहार दे. डॉ. पारेख ने कहा कि यह पूरक आहार पारिवारिक और सामाजिक मान्यतानुसार होना चाहिए. यह आहार देते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह बच्चा खा रहा है या नहीं. उसे अच्छा लग रहा है या नहीं. जिससे इस प्रकार के आहार में उसकी रूचि रहेगी. उन्होंने यह भी सलाह दी कि बालको को आहार देते समय दीवार, भ्रष्टाचार अथवा मोबाइल वीडियों का सहारा न ले. उन्होंने आगे यह भी कहा कि आज कल की माताए बच्चों को जबदस्ती से आहार खिलाती है. यह बिल्कुल गलत व अन्यायकारक है. इस कार्यक्रम का संचालन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. इस कार्यक्रम का प्रक्षेपण आगामी २१ सितंबर को चैनल के यूट्यूब पर और फेसबुक पेज पर सुबह११ बजे होगा. इस कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन चैनल के प्रबंध संपादक चंदु सौजतिया ने किया है.

Related Articles

Back to top button