अमरावती

डॉ. बेला वर्मा ने किया ऑनलाइन मार्गदर्शन

सिटी चैनल पर सोमवार को किया जाएगा प्रसारण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – सिटी चैनल द्बारा ऑनलाइन मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में मुंबई के प्रतिष्ठित जे.जे. मेडिकल कॉलेज की बालरोग विभाग प्रमुख डॉ. बेला वर्मा ने मार्गदर्शन किया. राज्य सरकार द्बारा गठित टास्क फोर्स की सदस्या बेला वर्मा ने कहा कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए व्यापक तैयारी की गई है.
इस संदर्भ में बालरोग तज्ञ, प्राथमिक चिकित्सक, आंगनवाडी सेविका, आशा वर्कर व स्वास्थ्य कर्मचारियों व छोटे बच्चों के कोरोना महामारी के निदान व योग्य उपचार के लिए विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.डॉ. वर्मा ने कहा कि, पालकों को होमआयसोशन में भर्ती बालकों व उनकी अवस्था तथा लक्षणों की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है. इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने उचित उपचार व नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया और सकारात्मक रहने की सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन बालरोग तज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार को 11 बजे सिटी चैनल सहित यूट्यूब व फेसबुक पर किया जाएगा. कार्यक्रम का लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या में ले ऐसा आहवान सिटी चैनल के प्रबंध संपादक डॉ. चंदू सोजतिया ने नागरिकों से किया है.

Related Articles

Back to top button