अमरावती

डॉ. भांडवलकर अर्थशास्त्र अध्ययन मंडल अध्यक्ष

अमरावती/दि.19- संगाबा अमरावती विद्यापीठ अर्थशास्त्र अध्ययन मंडल के अध्यक्ष के रुप में डॉ. राजेंद्र भांडवलकर की नियुक्ति निर्विरोध की गई है. वे यवतमाल के अमोलकचंद महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख है. इंडियन इकॉनामिक असो. के कार्यकारिणी सदस्य के रुप में भी कार्यरत हैं. उन्हें एक कुशल अर्थशास्त्री माना जाता है. जिससे आशा व्यक्त कि जा रही है कि विद्यापीठ को डॉ. भांडवलकर की नियुक्ति का लाभ होगा. वे कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ में अर्थशास्त्र अध्ययन मंडल के सदस्य हैं. विदर्भ अर्थशास्त्र परिषद और अ.भा. मराठी अर्थशास्त्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष हैं. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विवि, गोंडवाना विद्यापीठ, चव्हाण मुक्त विद्यापीठ के संशोधक मार्गदर्शक डॉ. भांडवलकर के एक दर्जन विद्यार्थियों ने आचार्य की उपाधी प्राप्त की है.

Back to top button