अमरावती

शिवाजी मराठा हाईस्कूल में डॉ. भाऊसाहब देशमुख जयंती

प्रतिमा का पूजन कर किया अभिवादन

अमरावती/दि.30 – देश के पहले कृषिमंत्री शिक्षा महर्षी डॅा. पंजाबराव देशमुख उर्फ भाऊसाहब देशमुख की 123 वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री शिवाजी मराठा हाईस्कूल व्दारा दो दिवसीय जयंती उत्सव का आयोजन 25 से 27 दिसंबर तक किया गया था. 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे शाला प्रागंण में ध्वजारोहरण मुख्याध्यापिका ए.एन. चौधरी के हस्ते किया गया तथा डॉ. भाऊसाहब की प्रतिमा का पूजन कर अभिववादन किया गया.
जयंती उत्सव समारोह की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका ए.एन. चौधरी ने की तथा उद्घाटन कवि दत्ता पेंदोर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डॉ. भाऊसाहब देशमुख के जीवन कार्यो पर अपने विचार प्रकट किए तथा कार्यक्रम के उद्घाटक दत्ता पेंदोल ने काव्यपाठ कर उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम अध्यक्षा मुख्याध्यापिका ए.एन. चौधरी ने भी भाऊसाहब के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन किशोर निर्मल ने किया तथा आभार बी.एच. पाथरकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षक, शिक्षिका व कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button