अमरावती

निमा पास्ट फोरम की ओर से डॉ. भावना उताणे का सत्कार

अमरावती/ दि. 10– निमा पास्ट प्रेसिडेंट फोरम, नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, उमेन्स फोरम व आयुर्वेद फोरम के संयुक्त तत्वावधान में लिव्हर फंक्शन टेस्ट व आयुर्वेद उपचार इस विषय पर डॉ. कमल के व्याख्यान हाल ही में होटल रंगोली पर्ल्स में संपन्न हुए. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थानीय निमा विभागीय सचिव डॉ. धीरज इसोकार, प्रमुख अतिथि के रूप में एम.सी. आय. एम. के पूर्व सदस्य डॉ. राजेश उताणे, रोटरी क्लब अमरावती के सहायक गवर्नर अतुल कोल्हे उपस्थित थे.
डॉ. सुनील लांडे की प्रास्ताविका के बाद लिव्हर फंक्शन व आयुर्वेद उपचार इस विषय पर डॉ.कमल की लिव्हर के कार्य इस पर होनेवाली बीमारी, उस पर आयुर्वेद उपचार सफल होनेवाले मरीजों का कैसे प्रेजेंटेशन किया. मद्यपान यह शरीर के लिए घातक नहीं है अति मद्यपान लीवर यह घातक होने का प्रतिपादन किया. व्याखान के बाद निमा, बीमा, आयुर्वेद फोरम के नवनियुक्त पदाधिकारी डॉ. अमोल ठवली, डॉ. विजय खंडारे, डॉ. सागर अर्डक, डॉ. आकाश चांगोले, डॉ. उन्मेश डाळमे व जे. सी. आय. गोल्डन प्रिन्स अमरावती अध्यक्ष नियुक्त होने के कारण डॉ. भावना उताणे का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का सूत्र संचालन डॉ. उज्वल भारंगे ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र तायडे, डॉ. अनिल जावरकर, डॉ. विजय घाटोले, डॉ. विजय अजमिरे, डॉ. विजय कळंबे, डॉ. रूपाली सांबे, डॉ. राजेन्द्र भामकर, डॉ. स्वप्नील घाटोल, डॉ. विपीन टोंगले, डॉ. सचिन बगले का आभार प्रदर्शन से कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button