सेवा की अनूठी मिसाल पेश की डॉ. भूषण दम्पत्ति ने
पांच माह बाद मिली एक दिन की छुट्टी का रक्तदान कर किया सदुपयोग
-
कोविड अस्पताल में पांच माह से सतत सेवा दे रहे डॉ. रवि भूषण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में बनाये गये कोविड हॉस्पिटल (Kovid Hospital) में विगत पांच माह से डॉ. रविभूषण व डॉ. क्षमा भूषण एक दिन की छुट्टी लिये बिना लगातार अपनी सेवा प्रदान कर रहे है और चौबीसौ घंटे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु जी-जान से जुटे हुए है. इस समर्पित सेवा के बाद जो विगत शनिवार को डॉ. भूषण दम्पत्ति ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर पांच माह पश्चात मात्र एक दिन की छुट्टी ली, तो इस छुट्टीवाले दिन भी उन्होंने ब्लड बैंक में मरीजों के लिए रक्त की कमी को देखते हुए खुद रक्तदान कर इंसानियत के प्रति अपना फर्ज निभाया. बता दें कि, मार्च माह के दौरान समूचे देश में कोरोना के लगातार बढते संक्रमण को ध्यान में रखे हुए स्थानीय जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे (District Administration and Health Department) द्वारा सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु कोविड अस्पताल शुरू करने का निर्णय लिया गया. जिसकी जिम्मेदारी डॉ. रवि भूषण पर सौंपी गयी, तब से डॉ. रवि भूषण लगातार इस कोविड हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज का जिम्मा संभाल रहे है. ज्ञात रहे कि, अमरावती में कोरोना का पहला मरीज ३ अप्रैल को पाया गया था. जिसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती गयी और अब यह आंकडा साढे चार हजार के स्तर को पार कर चुका है. मरीजों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर सरकारी कोविड हॉस्पिटल के साथ-साथ शहर में निजी कोविड अस्पताल भी खोले गये है. जहां पर डॉ. रविभूषण की निगरानी में ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अपने इस कार्य के चलते डॉ. रवि भूषण विगत पांच माह से लगातार ऑन ड्यूटी है और इस दौरान उन्होंने एक बार भी छुट्टी नहीं ली. सतत पांच माह की सेवा के बाद डॉ. रवि भूषण ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर एक दिन का अवकाश लिया और अवकाशवाले दिन उन्हें पता चला कि, ब्लड बैंक में खून की कमी महसूस की जा रही है. यह पता चलते ही वे तुरंत ही अपनी पत्नी डॉ. क्षमा भूषण के साथ ब्लड बैंक में रक्तदान करने हेतु पहुंचे. जहां पर दोनों ने रक्तदान करते हुए बेहद अनूठे ढंग से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया. डॉ. रवि भूषण द्वारा इस तरह से मानव सेवा समर्पण व इंसानियत की एक अनूठी मिसाल पेश की गई है. जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है.