अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. बोंडे ने मांगा – डॉ. देशमुख को भारत रत्न

डॉ. बोंडे ने मांगा - डॉ. देशमुख को भारत रत्न

* डॉ. बोंडे ने मांगा – डॉ. देशमुख को भारत रत्न
अमरावती/ दि. 10-राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने भाउसाहब पंजाबराव देशमुख के प्रेरक जीवन का गुणगान करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की विनती आज राज्यसभा में की. इस समय उपसभापति हरिवंश पीठासीन थे. डॉ. बोंडे ने सदन को बताया कि यह वर्ष भाउसाहब का 125 वां जयंती वर्ष है. नेहरू मंत्रिमंडल में 10 वर्षो तक देश के कृषि मंत्री रहे भाउ साहब ने अनेक क्रांतिकारी बदलाव कृषि और शिक्षा क्षेत्र में किए.
1959 में विश्व कृषि सम्मेलन
बीजेपी नेता अनिल बोंडे ने सदन को बताया कि गरीब किसान परिवार में जन्म के बावजूद पंजाबराव देशमुख उच्च सोच रखते थे. कैम्ब्रिज वि.वि. से बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की. 1954 में नेहरू सरकार ने कृषि मंत्री बने. 1959 में देश का पहला विश्व कृषि सम्मेलन आप ने आयोजित किया. उसी प्रकार जापानी शैली में चावल की खेती करने का प्रारंभ भी उन्होंने किया. जिससे उत्पादन बढा. अमरावती में बहुजनों के हित में शिवाजी शिक्षा संस्था की स्थापना की. आज इस संस्था की 24 डिग्री कॉलेज, 54 इंटरमीजिएट कॉलेज, अनेक शालाएं, 35 होस्टल, मेडिकल और अभियांत्रिकी कॉलेज संचालित हैं. लाखोें विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
अंबादेवी में अछूतों को दिलाया प्रवेश
सांसद बोंडे ने सदन को बताया कि भाउसाहब देशमुख ने अमरावती के पौराणिक अंबादेवी मंदिर में अछूतों को प्रवेश दिलाने के लिए सत्याग्रह किया था. उसी प्रकार कृषि क्षेत्र में उनका योगदान महान है. उन्हें भारत रत्न देने की प्रार्थना करते हैं.

Back to top button