-
थानेदार को गाली देने का मामला
अमरावती/दि.15 – राज्य में भाजपा की सत्ता न रहने से पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे अपना आपा खो बैठे है, इसलिए राज्य की सुरक्षा करनेवाली पुलिस को गालिया देने लगे है. ऐसा आरोप करते हुए प्रहार के रोशन देशमुख ने डॉ. बोंडे का तीव्र निषेध किया.
बता दे कि, दो दिनों पहले एमपीएससी की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्र संतप्त होकर सडक पर उतरे थे. पंचवटी चौक पर सैकडों छात्रों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए रस्ता रोको आंदोलन भी किया था. पुलिस इस आक्रमक परीस्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही थी, तब वहां पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने पहुंचकर पुलिस हिरासत से बाहर निकालने का प्रयास करते हुए थानेदार को गालियां दी थी. हर हरकत को बेहद निचि हरकत बताते हुए रोशन देशमुख ने मांग की है कि, डॉ. बोंड अळी (डॉ. बोंडे) पुलिस से जाहिर माफी मांगे.