राष्ट्रपति के अभिभाषण पर डॉ. बोंडे ने कहा
सर्वश्रेष्ठ भारत का संकल्प झलका
अमरावती/दि.31-राज्यसभा सांसद और बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने आज संसद में नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के पहले राष्ट्रपति अभिभाषण पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दावा किया कि संबोधन में सर्वश्रेष्ठ भारत का, विकसित भारत का संकल्प स्पष्ट झलक रहा है. सबका साथ, सबका विकास के साथ सबका प्रयास को जोडकर देश को अगले कुछ वर्षों में विश्व पटल पर विकसित राष्ट्र के रूप में उभारना है. डॉ. बोंडे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिनंदन करते हुए आभार भी व्यक्त किया और कहा कि, संबोधन में भारत को शीघ्र तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का गौरवपूर्ण उल्लेख हैं.
सांसद बोंडे ने कहा कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में किसानों, पिछडा वर्ग, युवाओं, महिलाओं सभी के लिए नए क्रांतिकारी निर्णय लेकर कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया गया, जिससे देश 2046 तक विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ रहा है. विकसित भारत के संकल्प के साथही विरासत से विकास तक यह मोदी सरकार का प्रण भी व्यक्त हुआ है. यह सरकार सभी को साथ लेकर तीन गुना अधिक गति से आगे बढेगी. यहीं इस संबोधन से परिलक्षित होने की बात सांसद बोंडे ने कही.