अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. बोंडे को बनाया जाए मंत्री

शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान की मांग

अमरावती /दि. 6- श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान अमरावती ने हिंदुत्व को प्रोत्साहन देनेवाली सरकार का अभिनंदन करने के साथ हिंदुत्व के पक्ष में बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे को फडणवीस कैबिनेट में लेने की मांग की है. एक प्रेस बयान में शिव प्रतिष्ठान का कहना है कि, स्वयं फडणवीस ने अमरावती जिले की कमान डॉ. अनिल बोंडे को सौंपी थी. डॉ. बोंडे ने चुनाव में अथक परिश्रम किया. जिसकी बदौलत जिले में महायुति 7 स्थानों पर विजयी रही. अत: डॉ. बोंडे को मंत्री बनाना आवश्यक रहने की बात प्रतिष्ठान ने कही है.
प्रतिष्ठान का कहना है कि, यह दलीय राजनीति नहीं तो हिंदुत्व की भी जीत है. ऐसे में हिंदुत्ववादी सरकार का होना आवश्यक है. डॉ. बोंडे हमेशा हिंदुत्व का पक्ष प्रभावी रुप से रखते हैं. उसी प्रकार डॉ. बोंडे ने संभाजीराव भिडे गुरुजी के बारे में अपशब्द कहनेवाली कांग्रेस नेता व तत्कालीन पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से अकेले लोहा लिया था. डॉ. बोंडे विकास और विचारधारा दोनों का समन्वय रखकर काम कर रहे हैं. पार्टी की गुटबाजी से भी वे दूर रहने का दावा शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान ने किया है. गत पांच वर्षों में अपेक्षा रहित संघर्ष में डॉ. बोंडे ने हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को सहायता व समर्थन किया है.

Back to top button