अमरावती

डॉ. बोरकर का विद्यार्थी विकास संचालक पद पर नामनिर्देशन

अमरावती/ दि. 31-संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के विद्यार्थी विकास संचालक पद पर गुलाब नबी आजाद कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय बार्शिटाकली के सहयोगी प्राध्यापक डॉ. राजीव बोरकर की विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ.दिलीप मालखेडे ने महाराष्ट्र सार्वजनिक विद्यापीठ कानून 2016 की कलम 23 (क) (1) के तहत प्राप्त अधिकार अंतर्गत नामनिर्देशन किया है. डॉ. बोरकर का नामनिर्देशन कालावधि 3 वर्ष का रहेगा. वे प्रभारी विद्यार्थी विकास संचालक डॉ. अविनाश असनारे से पदभार स्वीकारेंगे. डॉ. राजीव बोरकर का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button