अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. पंजाबराव देशमुख अ‍ॅकेडमी व मिशन आयएएस फाउंडेशन द्बारा शिविर

सफलता मिलने पर पहले किसानों को प्रधानता दें - रविराज देशमुख

* आयएएस क्षितीज गुरभेले सहित माता का सत्कार
अमरावती/दि. 14– स्पर्धा के युग में और भागदौड की दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपना करिअर बनाने के लिए दौडभाग कर रहे है. अच्छी सफलता मिलने के लिए योग्य समय और योग्य मार्गदर्शन मिले कि सफलता मिलना उतना ही आसान होता है. जिसके कारण अच्छी सफलता मिलने के लिए योग्य दिशा देनेवाले अनेक संस्था शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत है. ऐसे ही कार्य विदर्भ में शिक्षा का प्रचार करनेवाले शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख के डॉ. पंजाबराव देशमुख अ‍ॅकेडमी व मिशन आयएएस फाउंडेशन अमरावती यह विगत कितने ही वर्षो से कर रहे है. इसी पृष्ठभूमि पर डॉ. पंजाबराव देशमुख अकेडमी , अमरावती व मिशन आयएएस फाउंडेशन द्बारा12 मई को मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किय गया था. इस समय भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख प्रमुख रूप से उपस्थित थे. उन्होेेने भेंट देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर मातृदिन निमित्त डॉ. इंदिरा इंगोले, सुनीता गुरभेले का इन माताओं का रविराज देशमुख के हस्ते सत्कार किया गया. साथ ही आयएएस अधिकारी क्षितीज गुरभेले का भी सत्कार उनके हाथों किया गया.
इस समय रविराज देशमुख ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कह कि विद्यार्थी यह देश का कण है. जिसके कारण विद्यार्थी जीवन मेंं जितनी सफलता प्राप्त कर सकते हैे. कर अपने परिवार का नाम रोशन करें. ऐसा आवाहन उन्होंने इस समय किया. सफलता प्राप्त करने के बाद तुम्ही कल के भावी अधिकारी हो तथा प्रशासक होने के बाद सर्वप्रथम किसान व किसान मजदूर की समस्या की ओर ध्यान देकर और उनकी समस्या का निराकरण करे. क्योंकि किसान सबसे ईमानदार और दुनिया का पोषक है. किसान सुखी हो तभी देश प्रगति करेगा, इसमें कोई भी संदेह नही, ऐसा प्रतिपादन उन्होंने किया. इस अवसर पर डॉ. वी. टी. इंगोले, डॉ. नरेशचंद्र काठोडे, अनिल मोहोड, डॉ. पतरे, संजय गुरभेले, पल्लवी काठोडे आदि मान्यवर व विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button