विश्व मुक्त सृजन मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटक के रूप में डॉ.चिमोटे का चयन
दिसंबर माह में दुबई में आयोजन
अमरावती/दि.21-मुक्त सृजन संस्था, मुक्त सृजन साहित्य पत्रिका व संस्कृति प्रकाशन, ठाणे के संयुक्त तत्वावधान में दुबई में 5 दिसंबर से 10 दिसंबद दौरान प्रथम विश्व मुक्त सृजन साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन के उद्घाटक के रूप में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के मानव विद्यासंकाय की अधिष्ठाता व मराठी विभाग की विभाग प्रमुख डॉ.मोना चिमोटे का चयन किया गया है, यह जानकारी मुक्त सृजन साहित्य पत्रिका के संपादक डॉ.महेश खरात ने दी.
डॉ.मोना चिमोटे संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में मराठी की प्राध्यापक है. साहित्य समीक्षक, संशोधक और लेखिका के रूप में उनकी पहचान है. रहस्यकथा इस कथाप्रकार का चिकित्सक अभ्यास इस विषय पर शोध प्रबंध के लिए डॉ.चिमोटे को आचार्य की उपाधि प्राप्त हुई है.
मराठी विज्ञान कथात्म साहित्य का समाज पर होनेवाला परिणाम इस विषय पर उन्हें विद्यापीठ अनुदान आयोग का पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसके अलावा कई पुरस्कारों से उन्हें सम्मानित भी किया गया है. डॉ.मोना चिमोटे के कई काव्यसंग्रह भी प्रकाशित हुए है.