अमरावती

डॉ. आंबेडकर तत्वज्ञान पर आंतरराष्ट्रीय परिषद संपन्न

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – डॉ. आंबेडकर की १३० वीं जयंती निमित्त उनके तत्वज्ञान पर आंतरराष्ट्रीय परिषद का ऑनलाईन आयोजन किया गया था. डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन के बाद भारतीय संविधान के प्रास्ताविक का पठन किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रा.श्रीकृष्ण बनसोड थे. डॉ. आंबेडकर के तत्वज्ञान पर प्रकाश डालते समय उन्होंने कहा कि शतको से चले आ रहे सामाजिक शोषण के कारण दुर्बल हुए दलित समाज को डॉ. आंबेडकर ने स्वाभिमान से जीना सिखाया. उन्होंने मानवता और समानता के विचार दिए. समानता का समाज धर्म का निर्माण करना सभी का राष्ट्रीय कर्तव्य है.
डॉ. आंबेडकर के तीन वैचारिक गुरू महात्मा फुले से आंबेडकर और द प्राब्लम ऑफ रूपी एण्ड सोल्युशन आदि विषय पर ऑनलाईन अभ्यासपूर्ण विचार व्यक्त करते समय उन्होंने कहा कि आज डॉ. आंबेडकर होते तो वे आज की धर्म की व्यवस्था के खिलाफ भड़क उठते.
इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य तुकाराम दहिवाडे ने किया, प्रभाकर वानखडे ने सूत्रसंचालन किया तथा प्रवीण खांडवे ने आभार प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में १० निर्णय का वाचन करके वे पारित किए गये.

Related Articles

Back to top button