अमरावती

डॉ. डागा को 71 ने रक्तदान कर कहा हैप्पी बर्थडे

गजानन महाराज का पारायण भी

शारदा नगर स्थित निवास पर आयोजन
अमरावती/दि.4- शहर के प्रसिद्ध वाणिज्य प्राध्यापक और डागा कोचिंग क्लासेस के संचालक प्रा.डॉ. गिरीश डागा के जन्मदिवस पर आज शारदा नगर बगीचे के पास रक्तदान, विजयग्रंथ महापारायण और अन्य आयोजन उत्साह से संपन्न हुए. अनेक ने डागा सर को रक्तदान कर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी. रक्तदान शिविर का औपचारिक उद्घाटन शहर की विधायक सुलभाताई खोडके ने प्रा. डागा के दादाजी रतनलाल डागा, पिता नंदकिशोर डागा, माताजी सौ. शकुंतला, धर्मपत्नी सौ. वनीता डागा की उपस्थिति में किया. इस समय रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, सुरेश करवा, बियानी महाविद्यालय के उपप्राचार्य सीताराम राठी , डॉ. शैला निबजिया, प. देवदत्त शर्मा व अन्य की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि डॉ. डागा ने अमरावती में उपभोक्ताओं पर एक बढिया शोध प्रबंध के लिए विद्यापीठ से आचार्य की उपाधी प्राप्त की है. शिविर में 71 लोगों ने रक्तदान किया.
शारदा नगर में डागा निवास पर रक्तदान से पहले श्री गजानन महाराज के विजयग्रंथ अखंड महापारायण का भी सुंदर, श्रद्धापूर्वक आयोजन किया गया. मुख्य पारायण वाचक सौ. प्रांजले ताई के साथ दर्जनों भक्तों ने महापारायण में सहभाग दर्शाया. प्रा. डागा को बधाई देने वालों का तांता सवेरे से लगा रहा. शहर के अनेक गणमान्य ने उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी. उनमें राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, परिचय सम्मेलन संयोजक और माहेश्वरी पंचायत सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव रामेश्वर गग्गड, सुरेश साबू, संजय राठी, प्रा. सीताराम राठी आदि अनेक का समावेश रहा. कार्यक्रम में सर्वश्री कटारिया, नावंदर, हर्षल अग्रवाल, हर्षल इंगले, कल्पेश भट्टड, प्रा. गायत्री मोहता, प्रा. पूजा मोहता, प्रा. मीनल भुपतानी, संजय राठी, प्रशांत पनपालिया, सौ. संगीता राठी, पूर्वेश डागा, भरतभाई मेहता, कुणाल जाधव, आनंद देशमुख, ज्योति करवा, नीलेश लोखंडे, अमोल राठी, संजय किल्लेदार, धर्मेश सामरा, नम्रदा राठी, नील पटेल, मनीष करवा, वैभव चिंचमलतापुरे, प्रमिला करवा, सरिता डागा, अक्षय डागा, गौरव खडलोया, सरिता टावरी, बबीता टावरी, सुरेश दम्मानी, गीता जाधव, पूर्र्वी टावरी आदि की उपस्थितति रही.

Related Articles

Back to top button