अमरावती
डॉ. दामोदर खडसे को शताब्दी सम्मान प्रदान
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि.8– मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति 2021 का शताब्दी सम्मान डॉ. दामोदर खडसे को प्रदान किया गया. मध्यप्रदेश के महामहीम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इंदौर में आयोजित एक विशेष समारोह में यह सम्मान डॉ. खडसे को प्रदान किया.
इस अवसर पर लोकसभा पूर्व अध्यक्षा सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, समिति के प्रधानमंत्री सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी निदेशक विकास दवे, समिति के उपसभापति सूर्यकांत नागर, वीणा के संपादक राकेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. डॉ. खडसे को यह सम्मान साहित्य के प्रति उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया. इस सम्मान के अंतर्गत 1 लाख रुपए नगद राशि व प्रशस्ती पत्र उन्हें प्रदान कर सम्मानित किया गया.