राहुल गांधी की जनसभा के लिए डॉ. देशमुख व शेखावत ने ली बैठक
आगामी 18 नवंबर को शेगांव में होगी विशाल सभा
* अमरावती के हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे
अमरावती/ दि.15 – कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की 18 नवंबर को शेगांव में आयोजित जनसभा की प्रसिद्धि के लिए स्थानीय महादेव मंदिर, बडाली परिसर में जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता में बैठक ली गई. जिसमें पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, युवक कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे उपस्थित थे.
बबलू शेखावत ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं को शेगांव में बड़ी संख्या में जाने के लिए तैयार रहने का आवाहन किया. उन्होंने बताया कि देश में अद्भुत बदलाव होने वाले हैं जिन्हें हम 2024 के चुनाव में देखने वाले हैं. महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर न्याय मिलने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी बीते 2 माह से लगातार पैदल चलने के कारण भाजपा की नींद उड़ गयी है. शेगांव पहुंचने शहर कांग्रेस द्वारा तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. सैकड़ों वाहनों से हजारों साथियों को साथ लेकर शेगांव जाने के लिए तैयार रहें. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने शहर कांग्रेस ने किये हुये बंदोबस्त की तारीफ की. उन्होंने महात्मा गांधी की गांधी टोपी का महत्व बताया.
राहुल गांधी की पदयात्रा का एहसास न केवल कांग्रेस पक्ष में बल्कि विरोधी पक्षों ने भी किया है. हमें इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में सहभागी होना है. भाजपा ने देश तोड़ा है, उसके प्रतिउत्तर के तौर पर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा भारत की जनता को एकत्रित जोड़ने के लिए की जा रही है. इसलिए आप भी इस ऐतिहासिक पदयात्रा में सहभागी हों, ऐसी राय उन्होंने व्यक्त की. इस दौरान पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने परिश्रम किये.
कार्यक्रम में बडाली परिसर के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे. बता दें कि, अभा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर ऐसी भारत जोड़ो पदयात्रा करीब 3570 किमी का सफर पूर्ण करेगी. भारत जोड़ो पदयात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुकी है. इस पदयात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत हो रहा है. नांदेड़ में राहुल गांधी की सभा में लाखों की संख्या में लोग उपस्थित थे. 18 नवंबर को शेगांव में दूसरी भव्य जनसभा होने वाली है. जिसमें पूरे महाराष्ट्र से लाखों की संख्या में नागरिक पहुंचने वाले हैं. इस सभा में अमरावती से हजारों की संख्या लोग उपस्थित रहेंगे. इस दृष्टि से अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से पूर्व तैयारी क नियोजन के संदर्भ में अनेक बैठकें हुयीं. इस जनसभा को व्यापक) प्रसिद्धि देने के लिए शहर के विविध स्थानों पर कार्नर सभा का आयोजन किया गया है. उसी के तहत स्थानीय महादेव मंदिर, बडाली में उपरोक्त सभा का आयोजन डॉ. सुनील देशमुख तथा बबलू शेखावत की उपस्थिति में किया गया.