अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. देवश्री गुल्हाने तृतीय मेरिट

एमबीबीएस फाइनल

अमरावती/दि.25 – नीलकंठ व्यायाम मंडल के पूर्व सचिव तथा श्री विठ्ठल मंदिर संस्थान अंबागेट के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अजय गुल्हाने और सौ. वर्षा गुल्हाने की सुपुत्री डॉ. देवश्री ने एमबीबीएस फाइनल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. तृतीय मेरिट आने उपलक्ष्य बुधवार को डॉ. देवश्री गुल्हाने का छत्रपति शिवाजी महाराज आडिटोरियम में पदक और पदवी देकर डीन डॉ. ए. टी. देशमुख के हस्ते सम्मानित किया गया. मंच पर डॉ. गणेश पुंंडकर, डॉ. विल्हेकर उपस्थित थे. गुल्हाने परिवार को डॉ. देवश्री की उपलब्धी पर समाज के विभिन्न क्षेत्र से बधाई मिल रही है.

Back to top button