अमरावती

डॉ.धनराज चक्रे शून्य से विश्व निर्माण करने वाले व्यक्ति

अभिष्ठचिंतन समारोह में विधायक प्रवीण पोटे का गौरवपूर्ण कथन

अमरावती/दि.31-जीवन में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करना पडता है. तब जाकर हम सफल होते है. सामाजिक दायित्व निभाने के उद्देश्य से प्रेरित होकर समाजहित के लिए दान करना पडता है. डॉ.धनराज चक्रे एक ऐसे व्यक्ति है, जिन्होंने शून्य से विश्व निर्माण किया, उक्ताशय का गौरवपूर्ण कथन पूर्व पालकमंत्री तथा विधान परिषद के सदस्य प्रवीण पोटे ने किया. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.धनराज चके्र का 40 वां अभिष्ठचिंतन समारोह रविवार 30 जुलाई को तेलाई मंगल कार्यालय, शेगाव रहाटगांव रोड में उत्साह से संपन्न हुआ. इस समारोह में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे. इस अवसर पर सत्कारमूर्ति डॉ.धनराज चक्रे, प्रमुख अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, सिद्धार्थ वानखडे, डॉ.गोहाड, कपिल हांडे, धीरज बारबुद्धे, हरिश भट्टी, रवींद्र गोरडे, वंदना मडघे, सुरेश दहिकर, प्रा.काशिनाथ बनसोड, प्रिया भट्टी, सागर भट्टी, मनोहर बारसे, कर्नल प्रकाश बोकडे, कर्नल शंकर डोंगरे, मुन्ना यादव, नरेंद्र देशमुख, एल.जे.वानखडे, बापूराव इंगले, नरेंद्र गुलदेवकर, रिता मोकलकर, श्याम उपाध्ये, सुरेश मोहोड, आशीष चक्रवर्ती मंच पर मौजूद थे. वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.धनराज चक्रे के अभिष्टचिंतन समारोह के अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे के हाथों उनका सपत्नीक सत्कार किया गया. साथही वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त कर्मचारी, पूर्व सैनिक, पत्रकार, मेधावी विद्यार्थी, दिव्यांग बंधुओं को सम्मानचिह्न देकर उनका सत्कार किया गया. समारोह की प्रस्तावना धीरज बारबुद्धे ने रखी. संचालन सुचिता खुले ने किया. आभार डॉ.धनराज चक्रे ने व्यक्त किया. अभिष्टचिंतन समारोह को सफल बनाने के लिए गुड मॉर्निंग ग्रुप के मुकुंद जोशी, राजू लोणारे, श्रीवास, सुरेश यादव, मनीष भुयार, नितीन पांडे, रामू जयस्वाल, गोपाल यादव, गजू भोनखेडे, समेत वी.एम.वी गुड मॉर्निंग ग्रुप, डीएमएक्स ग्रुप, रहाटगांव महिला मंडल, बालाजी नगर मित्र मंडल, शेगाव महिला मंडल ने सहयोग किया.
सामाजिक सेवा का प्राथमिकता
धनराज चक्रे ने अपने मितभाषी स्वभाव से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके इस अभिष्टचिंतन समारोह में उपस्थित जनसैलाब उनके परिवार का हिस्सा है. सरकारी सेवा में रहने के बाद भी डॉ.धनराज चक्रे ने सामाजिक सेवा को प्राथमिकता दी है, ऐसा उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने कहा.
आशार्वीद हमेशा बना रहने दें
समाज सेवा की विरासत को कायम रखने के लिए सभी का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहें. आगे भी सामाजिक, धार्मिक अथवा राजनीतिक क्षेत्र में काम करने की उर्जा मिलती रहें, यह बात डॉ.धनराज चक्रे ने अपने सत्कार में कही.
* इनका भी हुआ सत्कार
रहाटगांव प्रभाग के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.धनराज चक्रे के अभिष्टचिंतन समारोह के अवसर पर विविध क्षेत्र के मान्यवरों का सत्कार किया गया. इनमें रामेश्वर रामटेके, राजेश कुटेमाटे, समीर अहमद, रूची बनगया, अजय शृंगारे, नयन मोंढे, गायकवाड, वरिष्ठ नागरिक धनराज मेश्राम, पंजाबराव बागडे, किशोर गजभिये, ताराचंद वैद्य, प्रकाश वाकोडे, अशोक बागडे, रामभाउ बागडे, ताई देशपांडे, रत्नकला बागडे, प्रभा रामटेके, गौकर्णा वानखडे, मना वानखडे, राजकन्या बागडे, दीक्षा बोरकर, मालती डोंगरे, पुष्पा वानखडे, कांता खांडेकर, उषा राउत, सुशिला तिडके, तारा उके, सुकेशनी शेंडे, शालू बोरकर, गणवीर, शोभा वाहणे, देवकु नवले, सैनिक बापूराव इंगले, प्रकाश भोपले, पंजाब वंजारी, रामदास बावणे, अशोक येवले, सज्जन चक्रे, अमोल यावले, पंजाब बागडे, प्रजल गुडधे, पार्थ पडोले, गोकरणा वानखडे, प्रेमा लव्हाले, धनराज जामनिक, संजय आठवले, प्रताप देशमुख, सुरेश गुप्ता, पी.बी.इंगले, एल.जे.वानखडे, प्रकाश मोहोड, मोहन विश्वकर्मा, स्नेहा राउत, जगन्नाथ धंदर, किशोर गजभिये, जोगेंद्र दहातोंडे, रामेश्वर तायडे आदि का सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button